रायपुर। केंद्रीय जांच टीम रायपुर पहुंची है। यह टीम केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को की गई शिकायत के आधार पर भेजी गई है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राज्य सरकार पर सैकड़ों करोड़ के चावल घोटाले का आरोप लगाते हुए गोयल से शिकायत की थी। रमन सिंह ने इस संबंध में कुछ दस्तावेज भी भेजे थे। वहीं कांग्रेस सरकार ने भी इस मामले की जांच की थी।
रमन सिंह ने लिखा था पत्र