Saturday, July 27, 2024

खाद्य विभाग में भ्रष्टाचार के शिकायत का रेला,,पीडीएस संचालक कर रहे शासकीय खाद्यान्न का खेला,,

Must Read

कोरबा कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम पंचायत लाद विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के लगभग सैकड़ों पीडीएस हितग्राही पिछले कई माह से राशन ना मिलने की शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत कलेक्टर कोरबा से जनदर्शन में करने की कोशिश करते रहे,लेकिन शिकायतों को दबाने का प्रयास करने वाले जनदर्शन में शिकायत ना हो पाए इसमें सफल हो गए,

लेकिन जब दबाव बढ़ने लगा तो एसडीएम साहब खुद बाहर आकर ग्रामीणों से शिकायत पत्र लिए लेकिन जनदर्शन का टोकन नहीं कट सका एसडीएम साहब (पौड़ी उपरोड़ा )को ग्रामीणों ने अपनी समस्या सुनाइ ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी( रा.)कोरबा के जिला अध्यक्ष राज कुमार दुबे ने भी एसडीएम पौड़ी उपरोड़ा को ग्रामीणों की PDS समस्या से अवगत कराया, जिसके बाद एसडीएम महोदय दुबे जी को एवं ग्रामीणों को जांच कर कार्यवाही के लिए भी आश्वस्त किया,

तब जाकर हितग्राहियों का काफिला पोड़ी उपरोड़ा वापिस गया राजकुमार दुबे जी के द्वारा भी खाद्य अधिकारी कोरबा को ग्राम पंचायत लाद के पीडीएस दुकान संचालक के द्वारा किए जा रहे अनियमितता, कालाबाजारी एवं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने हेतु लिखित पत्र दीया है अब देखना है कि कार्यवाही का ऊंट किस करवट बैठता है, हितग्राही लोग अपने साथ जो राशन कार्ड लेकर आए थे उसमें तो भ्रष्टाचार साफ-साफ दिख रहा था, अब देखना यह है कि जांच कर कार्यवाही होती है या पहले जैसे जांच प्रक्रिया में उलझा कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है लेकिन राज कुमार दुबे जी का साथ मिलने के बाद ग्रामीणों में जांच और कार्यवाही की आस जगी है,

ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर ऑफिस में दिया गया शिकायत पत्र

ग्रामीणों के परिपेक्ष में लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने भी जिला खाद्य अधिकारी को की शिकायत

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This