Saturday, July 27, 2024

खाद्य निरीक्षक (उर्मिला गुप्ता) के तुगलकी फरमान से हितग्राही हुए खाद्यान्न से वंचित

Must Read

कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोगीपाली (क) के पीडीएस दुकान क्रमांक:-552002077 के हितग्राहियों के खाद्यान्न के साथ दुकानदार हेरा फेरी विगत कई वर्षों से लगातार करते आ रहा है जिसकी जानकारी मिलने पर ४बेबाक न्यूज़ टीवी की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर हकीकत जानने की कोशिश की तो यह देखा गया की प्रधानमंत्री अनाज कल्याण योजना के तहत हितग्राहियों को मिलने वाला अनाज का हेराफेरी दुकानदार के द्वारा किया गया है हितग्राहियों को मिलने वाला अतिरिक्त चावल का वितरण नहीं किया गया है यही नहीं मार्च 2023 में लगभग दर्जनों हितग्राहियों को अभी तक खाद्यान्न नहीं दिया गया है

पीडीएस संचालक से हुई बातचीत करतला ब्लॉक की खाद्य निरीक्षक के द्वारा दिए गए तुगलकी फरमान की एक झलक आप भी सुने

लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं भारतीय खाद्य निगम के सलाहकार समिति छत्तीसगढ़ के पूर्व सदस्य राजकुमार दुबे ने
कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोगीपाली में संचालित शासकीय उचित मूल्य(552002077) की दुकान में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर कोरबा से करते हुए कहा की उक्त राशन दुकान के संचालक के द्वारा कई लोगों को कम राशन दिया जा रहा है राशन कार्ड में भी कम चढ़ाया जा रहा है, लेकिन वेबसाइट में पूरी मात्रा दर्ज करते हुए हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है इसमें छोटे बच्चे, बूढ़े एवं महिला भी शामिल हैं जिनके साथ पीडीएस दुकान संचालक धोखाधड़ी कर रहा है मार्च 2023माह में कई राशन कार्ड में राशन यह कह के नहीं दिया जा रहा है की खाद्य निरीक्षक उर्मिला गुप्ता के द्वारा मना कर दिया गया है क्योंकि राशन कार्ड में आवंटन प्रपत्र में दुकान आईडी गलत दर्ज हो गई है जिसकी जिम्मेदारी खाद्य विभाग की होती है लेकिन उसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है यह हाल केवल एक या दो राशन कार्ड में नहीं है दर्जनों राशन कार्ड में पीडीएस दुकान संचालक की भ्रष्टाचारी प्रक्रिया साफ-साफ दिखाई दे रही है दुबे ने कलेक्टर से तत्काल जांच कर जिन्हें राशन नहीं मिला है उन्हें एवं जिन्हें कम दिया गया है उन्हें पूरा राशन दिलाने की मांग की है साथ ही दुबे ने यह भी कहा की सबसे पहले मेरे द्वारा खाद्य निरीक्षक को इसकी जानकारी दी गई उसके बाद सहायक खाद्य अधिकारी एवं उसके बाद खाद्य अधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दी गई लेकिन जब कहीं भी शिकायत के प्रति संवेदनशीलता नहीं देखी गई तब दुबे ने मय प्रमाण जनदर्शन में कलेक्टर कोरबा को शिकायत प्रेषित किया जिस पर कलेक्टर ने दुबे को आश्वस्त किया कि शिकायत की जांच तत्काल कराई जाएगी एवं जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही भी की जाएगी, दुबे ने कहा खाद्य विभाग ईमानदारी से जांच इसलिए नहीं करता क्योंकि पीडीएस दुकान में भ्रष्टाचार खाद्य निरीक्षक (खाद्य विभाग)के बिना सहयोग के संभव नहीं है, राजकुमार दुबे ने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया कि ग्राम पंचायत जोगीपाली के कई परिवार कमाने खाने उत्तर प्रदेश चले गए हैं कई परिवार के छोटे एवं नाबालिक बच्चे ही अपने चाचा या दादा के सानिध्य में पढ़ एवं पल रहे हैं, जिन्हें राशन की अति जरूरत है, लेकिन खाद्य निरीक्षक के तुगलकी फरमान के कारण कई अबोध/नाबालिक बच्चे मार्च 2023 में अपने हक के खाद्यान्न से अभी तक वंचित हैं दुबे ने खाद्य विभाग पर यह भी आरोप लगाया कि कोरबा जिले में हितग्राहियों को राशन कार्ड में दर्ज मूल पीडीएस दुकान में राशन लेने की बात पीडीएस दुकान संचालक के द्वारा कहना आम बात हो गई है,कोरबा जिले में यह हाल तब है जब लगभग पूरे देश में वन नेशन वन कार्ड सिस्टम भारत सरकार के द्वारा लागू कर दिया गया है, लेकिन कोरबा जिले में कई हितग्राही हर माह अपने खाद्यान्न से वंचित हो रहे हैं, क्योंकि वह अपने मूल पीडीएस दुकान से राशन का उठाव किसी कारण वश नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन खाद्य विभाग यह सब मूकदर्शक बना देख रहा है, दुबे ने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम में ही खाद्यान्न समय पर ना मिलने पर हितग्राही को खाद्यान्न के मूल्य का सवा गुना खाद्य सुरक्षा भक्ता देने के प्रावधान की बात कहीं, शायद किया गया है, और यह भी कहा कि मेरे द्वारा कई बार लिखित रूप में कहा भी गया है लेकिन आज पर्यंत किसी भी हितग्राही को खाद्य सुरक्षा भत्ता नहीं दिया गया है,यदि जल्द से जल्द शिकायत का निराकरण नहीं किया गया तो कई हितग्राही के खाद्यान्न लेप्स होने की पूरी संभावना बनी हुई है,

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This