Sunday, December 8, 2024

कोरबा राजगामार सरपंच निलंबित, भ्रष्टाचार का आरोपों था, कलेक्टर ने जारी किया आदेश…..

Must Read

कोरबा:-डेढ़ करोड रुपए से अधिक के वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे कोरबा जिले के कोरबा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत राजगामार की सरपंच श्रीमती रामूला राठिया को निलंबित कर दिया गया है अनुशंसा और अनुमोदन के पश्चात निलंबन की यह कार्रवाई की गई है इससे पूर्व लगातार लगते आरोपों और शिकायतों के बीच जिला प्रशासन द्वारा आरोपों की जांच कराई गई थी जांच पड़ताल में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस में f.i.r. भी दर्ज कराई गई है श्रीमती रामूला राठिया के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की गई एक करोड़ 56 लाख ₹79 की वित्तीय अनियमितता के मामले में श्रीमती रामूला राठिया को सरपंच पद से निलंबित किए जाने की अनुशंसा सहित प्रकरण अनुविभागीय दंडाधिकारी कोरबा के द्वारा कलेक्टर की ओर प्रेषित किया गया कलेक्टर द्वारा सरपंच को निलंबित किए जाने हेतु अनुमोदन के आधार पर श्रीमती रामूला राठौर को निलंबित किया गया है

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

कोरबा (4बेबाक न्यूज़ टीवी)- आरोपी धीरज अग्रवाल की अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज… कोर्ट ने माना कि आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ देना...

आरोपी धीरज अग्रवाल के विरुद्ध थाना कुसमुंडा जिला -कोरबा (छत्तीसगढ़) के अपराध क्रमांक 378/24 अंतर्गत धारा3(5), 316(4) एवं 318(4)...

More Articles Like This