Friday, June 13, 2025

कोरबा ब्रेकिंग न्यूज़: ईडी ने शुरू की जमीन फर्जीवाड़ा की जांच, बहुत जल्द कुछ अधिकारी होंगे ईडी के गिरफ्त में..

Must Read

रायपुर/कोरबा (4बेबाक न्यूज़ टीवी) केंद्रीय परिवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोरबा जिले में करोड़ी की जमीन की हेरा फेरी की जांच शुरू कर दी है। ईडी ने तत्कालीन रिवेन्यू इंस्पेक्टर चंद्रधर सिंह सिदार को पूछताछ के लिए समंस जारी कर पुजारी पार्क स्थित दर्शन बुलाने पर आरआई ने कोर्ट में अग्रिम जमानत लगा दी ।

बुधवार को जमानत पर कोर्ट में बहस हुई आरआई की ओर से हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता फोजिया मिर्जा उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि कोरबा पुलिस ने इसमें जालसाजी का केस दर्ज किया था पुलिस ने लंबी जांच के बाद केस में क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में पेश किया है इसलिए अब इसमें अपराधी नहीं बनता है

इस पर ईडी ने जवाब दिया कि केस की प्रारंभिक जांच चल रही है इसमें किसी को आरोपी नहीं बनाया गया है प्रारंभिक विवेचना में जानकारी के लिए आरआई को बुलाया गया है कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है गुरुवार को इसमें फैसला सुनाया जाएगा

मिली जानकारी के अनुसार चंपा- कोरबा- कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149बी में फोरलेन का निर्माण होना है प्रोजेक्ट आने के पहले ही कोरबा के हरदी बाजार – तरदा बाईपास की जमीन को कुछ लोगों ने सिंडिकेट बनाकर खरीद लिया इसमें 50 गांव में 500-500 वर्ग मीटर से कम के टुकड़े कर जमीनों की खरीदी बिक्री की गई है।

इसके अलावा एसईसीएल की जमीन में हेरा फेरी का आरोप है इसमें गलत खसरा नंबर बिठाने की शिकायत है इसे लेकर कोरबा पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज किया था इसमें आरआई चंद्रधर सिंह सिदार समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है

इसके अलावा कोरबा जिले मे कुछ और जमीन हेरा फेरी मामले को 4बेबाक न्यूज़ टीवी बहुत जल्द जनता के बीच में लाने वाली है आपको हम दिखाएंगे जमीन के दलालों के साथ साठ गांठ कर पटवारी आरआई तहसिलदार जमीनों की हेरा फेरी किस तरीके से किया गया है।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

अवैध वसूली के मामले में बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक हुए सस्पेंड, शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई –

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा : पुलिसिंग में कसावट और शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी...

More Articles Like This