Saturday, July 27, 2024

कोरबा:-(पी.डी.एस)दुकानों में हो रही भ्रष्टाचार की मय प्रमाण राजकुमार दुबे ने की शिकायत

Must Read


कोरबा जिले के विकासखंड कोरबा, कटघोरा एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में कई दर्जनों दुकानों में हितग्राहियों को उनके पात्रता अनुसार खाद्यान्न की मात्रा नहीं दी जा रही है चना, शक्कर, नमक भी नहीं दिया जा रहा है इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पीडीएस में व्याप्त है उसके बाद भी खाद्य निरीक्षकों के द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को क्यों नहीं बताया जा रहा है क्यों नहीं कार्यवाही की जा रही है यह समझ के परे है कहीं ना कहीं इस भ्रष्टाचार को संरक्षण खाद्य निरीक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है उदाहरण स्वरूप तीनों विकास खंडो के एक -एक ग्राम पंचायत में पीडीएस में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंधित शिकायत जैसे(विकासखंड कोरबा के ग्राम पंचायत चचिया में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान, विकासखंड कटघोरा के ग्राम पंचायत खैर भवना एवं विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत पाथा के पंचायतों में संचालित पीडीएस दुकानों में भी भ्रष्टाचार हो रहा है उसे भी अपने स्तर पर जनवरी 2021 से फरवरी 2023 समय अवधि को शामिल करते हुए जांच कर जिन हितग्राहियों को पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न नहीं मिला है उन्हें पीडीएस दुकानों को उक्त पंचायत में दर्ज राशन कार्ड के अनुसार खाद्यान्न भी नहीं दिया जा रहा है और ईपोस में दिखाई दे रहे बैलेंस खाद्यान्न को आधार मानकर उतना खाद्यान्न कम करके दुकानों में भेजा रहा जा रहा है जबकि जिले में लगभग सैकड़ों दुकानों में खाद्यान्न नहीं है केवल वेबसाइट में ही खाद्यान्न बैलेंस दिखा रहा है जिले के सैकड़ों दुकानें माइनस में चल रही हैं कारण जो भी हो ,तत्काल भौतिक सत्यापन कर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न पीडीएस दुकानों को उपलब्ध कराया जाए, क्योंकि कई हितग्राही पर्याप्त खाद्यान्न दुकानों में ना भंडारण हो पाने के कारण अपने हक से वंचित हो रहे है और उन हितग्राहियों के नाम पर फर्जी वितरण ईपोस/वेबसाइट में दर्ज कर दी जा रही है कई पीडीएस दुकानदार तो यहां तक बोले हैं की संबंधित खाद्य निरीक्षक के द्वारा फर्जी वितरण दर्ज करने की सलाह दिए हैं जो बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है ,जिसकी सारी जवाबदारी खाद्य विभाग एवं सिविल सप्लाई कारपोरेशन कोरबा(नान) की है, दुबे ने अपने शिकायत पत्र में नोट का कॉलम भी लिखित रूप से दर्ज किया है जिसमे
उक्त तीनों पीडीएस दुकानों के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से संबंधित हितग्राहियों के बयान, वेबसाइट में दर्ज खाद्यान्न कि मात्रा एवं राशन कार्ड में दर्ज खाद्यान्न की मात्रा के आधार पर शिकायत करने की बात की है और उन्हों ने यह भी कहा है कि उससे संबंधित दस्तावेज एवं पीडीएस दुकानों में भंडारण कराए गए खाद्यान्न संबंधी दस्तावेज मेरे पास उपलब्ध है जिसे जांच के समय जांच अधिकारी को मांग करने पर मेरे द्वारा मेरे बयान के समय सौंप दिया जाएगा,

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This