Tuesday, February 18, 2025

कोरबा: कलयुगी पिता ने अपने तीन साल के मासूम पुत्र का गला रेता, फिर खुद का भी गला काट लिया, आखिर ऐसा क्या हुआ था ?

Must Read

कोरबा, एक बार फिर कलयुगी पिता ने अपने तीन वर्षीय पुत्र की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला के गहनिया के आश्रित मोहल्ला खेतार का है। जहाँ अमर सिंह मांझी ने अपने तीन वर्षीय पुत्र पवन मांझी की गला रेत कर हत्या कर दी। अमर के भाई इतवार सिंह मांझी ने जब खाना खाने के लिए बच्चे को बुलाने गया तो उसने देखा कि बच्चा खून से लथपथ पड़ा हुआ था और नशे की हालत में अमर सिंह ने अपने गले को भी धारदार हथियार से काट लिया था ।

इतवार सिंह ने घटना की जानकारी गांव के पंच रतन सिंह को दी। पंच ने तत्काल इसकी सूचना 112 को दी । 112 की टीम ने घटना की जानकारी बालको थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बालको थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद खूंटे घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे और घायल अमर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना शाम 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

ग्राम पंचायत भूलसीडीह में जुगुत राम का जुगाड़ हुआ फेल 15 साल का तिलिस्म टूटा…

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा- कोरबा शहर से सटे ग्राम पंचायत भूलसीडीह में विगत 15 सालों से जुगुतराम ने संभाल...

More Articles Like This