Saturday, July 27, 2024

किसानों को बांटा जा रहा घटिया क्वालिटी का खाद,सहकारी समिति कोरकोमा प्रबंधक की लापरवाही या खेल कुछ और,

Must Read

ग्राम पंचायत कोरकोमा में स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोरकोमा (3061), के द्वारा किसानों को घटिया क्वालिटी का सिंगल सुपर फास्फेट (पाउडर), विक्रय किया जा रहा था जिस के संबंध में कुछ किसान लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे को सूचित किया की हमारे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोरकोमा के द्वारा घटिया क्वालिटी का सुपर फास्फेट पाउडर का विक्रय किया जा रहा है और हमें खाद उठाव के लिए मजबूर किया जा रहा है,

सूचना मिलते ही राजकुमार दुबे ने ग्राम पंचायत कोरकोमा में स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोरकोमा (3061) में पहुंच कर किसानों की लाचारी को देखते हुए तत्काल कोरबा कलेक्टर से मिलकर पूरी स्थिति से वाफिक कराते हुए ज्ञापन सौंपा है, और मांग किया गया है की कोरकोमा सहकारी समिति के द्वारा किसानों को खरीफ फसल के लिए बांटे जा रहे खाद सिंगल सुपर फास्फेट पाउडर पूरी तरह से लगभग पत्थर के आकार में हो गए हैं लेकिन किसानों को जबरजस्ती यह घटिया खाद वितरित/बिक्री की जा रही है राजकुमार दुबे ने कलेक्टर कोरबा को दिए गए पत्र में लिखें है, कि पूरे जिले में बंट रहे खाद एवं बीज का परीक्षण कराया जाए जब तक परीक्षण ना हो जाए, प्रथम दृष्टया खराब दिख रहे खाद के वितरण पर रोक लगा दी जाए,, जांच पश्चात ही वितरण कराया जाए क्योंकि कहीं ना कहीं कृषि विभाग के साथ-साथ मार्कफेड, सहकारिता, एवं सहकारी समितियों के लापरवाही पूर्ण रवैया का यह नतीजा है कि किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद नहीं मिल पा रही है ऐसा नहीं कि यह कोरबा मे पहली बार हो रहा है इसके पहले भी कई बार दुकानों व समितियों के माध्यम से बांटे/ बिक्री किए जाने वाले खाद बीज का परीक्षण कराया गया है, और वह भी अमानक स्तर का भी पाया गया है, लेकिन जब तक परीक्षण का रिपोर्ट आया तब तक हजारों की संख्या में किसान उस अमानक खाद बीज को खेतों में डाल चुके थे ,

4बेबाक न्यूज़ टीवी की टीम ने जब प्रबंधक संचालक कृषि ,डी.पी.एस. कवर से इस संबंध में जब चर्चा किया गया तो उन्होंने कहां की राजकुमार दुबे जी के द्वारा कलेक्टर को दिया गया, पत्र मुझे प्राप्त हो गया है, तत्काल जांच कर आपको अवगत कराया जाएगा, यदि घटिया किस्म की खाद का वितरण हो रहा होगा तो उस पर रोक जरूर लगाई जाएगी

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This