Monday, June 16, 2025

कल 30 मई को कोरबा जिले में होगी लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) की बैठक, पूरे प्रदेश से जुटेंगे पार्टी के पदाधिकारी …जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे ने दी जानकारी /

Must Read

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान जी एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मा. अब्दुल खालिद जी के द्वारा ( 5 मई बुद्ध जयंती) के शुभ अवसर से संपूर्ण छत्तीसगढ़ में संगठन की मजबूती एवंआगामी विधानसभा चुनाव कि रूप रेखा तैयार करने हेतु प्रदेश अध्यक्ष माननीय शरत पाण्डेय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विशेष बैठकों का आयोजन करने दिशा – निर्देश दिया गया था, उसी के परिपेक्ष में लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के कोरबा जिला कार्य कारणी की बैठक एवं कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन चुनावी चर्चा हेतु दिनांक-30/5/23 समय सुबह 11:00 AM से लेकर1:30PM तक बैठक सुनिश्चित की गई है तत्पश्चात दोपहर के भोजन की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सीतामढ़ी में ही की गई है जिसमें सभी अतिथियों के साथ-साथ प्रेस/मीडिया के भाइयों के भी खाने की व्यवस्था रखी गई है, भोजन उपरांत प्रदेश से आए पदाधिकारी प्रेस/मीडिया के भाइयों से चर्चा करेंगे // जिला कोरबा में उक्त बैठक जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे के नेतृत्व में रखी गई है, उक्त बैठक व सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष (छ . ग .)मा. शरत पाण्डेय जी व विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश प्रधान महासचिव मुकेश वर्मा जी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष मा.तोमन लाल साहू जी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मा. हेमा वर्मा जी के साथ-साथ कई जिले के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे, कोरबा जिला के लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे,

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

अवैध वसूली के मामले में बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक हुए सस्पेंड, शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई –

(4बेबाक न्यूज़ टीवी) कोरबा : पुलिसिंग में कसावट और शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी...

More Articles Like This