Sunday, March 16, 2025

एनपीएस-ओपीएस चयन के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन

Must Read

कोरबा 22 फरवरी 2023/ 01 नवंबर 2004 से 31 मार्च 2022 के बीच नियुक्त शासकीय सेवकों/नाॅमिनी (मृत्यु के प्रकरणों में) के लिए ओपीएस लागू होने के कारण एनपीएस अथवा ओपीएस में रहने के लिए विकल्प चयन जारी है। अधिकारी-कर्मचारियों को ओपीएस या एनपीएस विकल्प चयन प्राप्त कर डीडीओ द्वारा कार्मिक संपदा में अपलोड/वेरिफिकेशन की कार्यवाही 24 फरवरी तक किया जाना है। कलेक्टर श्री संजीव झा के निर्देशानुसार इस संबंध में सभी आहरण संवितरण अधिकारियों तथा संबंधित लिपिको हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने बाबत् एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिला कोषालय अधिकारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित डीडीओ एवं लिपिकों को ओपीएस और एनपीएस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एनपीएस-ओपीएस में पेंशन, ग्रेच्युटी, परिवार पेंशन, अवकाश नगदीकरण, पेंशन सारांशीकरण आदि सेवानिवृत्त लाभों की तुलनात्मक जानकारी प्रदाय करते हुए लाभदायक विकल्प चयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही डेमो के माध्यम से विकल्प चयन कर कार्मिक संपदा में अपलोड, वेरिफिकेशन कर दिखाया गया। शासन के निर्देशानुसार समस्त डीडीओ एवं लिपिकों को निर्धारित तिथि तक उक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

होली के दिन क्या ग्राम पंचायत भूसीडी के आश्रित ग्राम डुमाडी में युवक ने की खुदकुशी या युवक की हत्या कर लगा दिया गया...

ग्राम पंचायत भुलसीड़ीह के आश्रित ग्राम डुमाडी में दिनांक 14-02-2025 को होली के महापर्व के दिन सूत्रों से मिली...

More Articles Like This