Saturday, July 27, 2024

आलू मंडी व्यापारियों के साथ किया जा रहा है गाली गलौज, तंग आकर मंडी संघ पहुंचा थाना सिटी कोतवाली…..

Must Read

कोरबा:- आलू भंडार नेशनल ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर जसीम मेमन के द्वारा इतवारी बाजार स्थित आलू मंडी के समीप रहने वाले गोल्डी नामक व्यक्ति के द्वारा आलू मंडी व्यापारियों को विगत कई वर्षों से आए दिन गाली गलौज दिया जा रहा है

आलू मंडी संघ का कहना है कि दूर दराज से आलू लेने आए छोटे-मोटे व्यापारियों के साथ गोल्डी नामक व्यक्ति के द्वारा आए दिन गाली गलौज किया जाता है आज हद तो तब हो गई जब फोर व्हीलर कैंपर रोड के बीचो बीच लगाकर व्यापारियों को यह कहने लगा की किसके में दम है कि मेरी गाड़ी को यहां से हटा दें उसके बाद आलू मंडी संघ के व्यक्तियों को बद्दी बद्दी गाली गलौज देने लगा तब जाकर आलू संघ थाना सिटी कोतवाली पहुंच कर उक्त व्यक्ति के संबंध में लिखित रूप से शिकायत की है।

मंडी संघ का कहना है कि गोल्डी नामक व्यक्ति के ऊपर अगर अपराध पंजीबद्ध नहीं किया जाता है तो मंडी संघ के द्वारा व्यापार को बंद कर हड़ताल किया जाएगा अब देखना यह है कि उक्त व्यक्ति के ऊपर पुलिस प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई किया जाता है ।

- Advertisement -
0FansLike
- Advertisement -
Latest News

🚁लोक जनशक्ति पार्टी (रा.)के कोरबा, जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे नामांकन रैली के लिए हाजीपुर (बिहार) हुए रवाना,🚁

लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़ के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेशध्यक्ष माननीय शरत पांडेय जी के मार्गदर्शन में दो...

More Articles Like This